राज्य
23-Jan-2025
...


महापौर श्रीमती मालती राय ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए दिये निर्देश भोपाल(ईएमएस)। महापौर श्रीमती मालती राय ने निर्देशित किया है कि दूसरी पाली में की जा रही विशेष साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बनाने तथा रोड स्वीपिंग मशीनों का बेहतर ढंग से संचालन करते हुए शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाया जाएं। महापौर श्रीमती राय ने यह निर्देश स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए दिए। महापौर श्रीमती राय ने कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था का वे स्वयं भी औचक निरीक्षण करेंगी। समीक्षा के दौरान महापौर परिषद के सदस्य आर.के.सिंह बघेल, सहायक आयुक्त सुश्री कीर्ति चैहान के अलावा प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारीगण, प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारीगण आदि मौजूद थे। महापौर श्रीमती मालती राय ने गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए साफ-सफाई व्यवस्था एवं स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के निर्धारित मानकों अनुसार की जा रही स्वच्छता की गतिविधियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। महापौर श्रीमती राय ने दूसरी पारी में विशेष साफ-सफाई कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि दोपहर बाद की जा रही विशेष साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाएं। महापौर श्रीमती राय ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी दूसरी पारी में किये जा रहे स्वच्छता संबंधी कार्यों की मॉनीटरिंग करें और वे स्वयं भी इसका औचक निरीक्षण करेंगी। महापौर श्रीमती राय ने निर्देशित किया कि रोड स्वीपिंग मशीनों का बेहतर ढंग से पूरी क्षमतानुसार संचालन सुनिश्चित करें और शहर के चैड़े मार्गों पर दिन के समय भी इन मशीनों का संचालन किया जाएं। महापौर श्रीमती राय ने शहर के सभी नाला-नालियों की साफ-सफाई कराने के निर्देश भी दिए। हरि प्रसाद पाल / 23 जनवरी, 2025