-मुरम खुदाई की एनओसी देने के लिए मांग रहा था, 40 हज़ार भोपाल/रतलाम(ईएमएस)। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ईओडब्लयू की उज्जैन यूनिट को फरियादी पिंटू मुनिया पिता अंबाराम मुनिया (23) निवासी मोहन नगर कॉलोनी जिला रतलाम ने 15 जनवरी 2025 को लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वह हर्ष इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी रतलाम में मैनेजर के पद पर है। उनकी कंपनी द्वारा जावरा में एक ज़मीन के विकास के लिए २०० ट्रक मुरम की आवश्यकता थी, जिसकी खुदाई के लिए ग्राम हरियाखेड़ा तहसील पिपलोदा जिला रतलाम के सरपंच की एनओसी की आवश्यकता थी। जिसके लिए हरियाखेड़ा सरपंच जितेन्द्र पाटीदार पिता पुरुषोत्तम पाटीदार (27) नि हरियाखेड़ा ने प्रति ट्रक २०० रुपए के हिसाब से कुल ४० हज़ार रिश्वत की माँग कर रहा है। शिकायत पर कार्यवाही कार्यवाही करते हुए ईओडब्ल्यू के डीएसपी अजय कैथवास के नेतृत्व में १० सदस्यीय ट्रैप टाइम का गठन किया गया। टीम ने योजना बनाते हुए गुरुवार को मौके पर आरोपी सरपंच को २० हज़ार की रिश्वत लेते जावरा बस स्टैंड पर रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर टीम द्वारा आगे की छानबीन की जा रही है। जुनेद / 23 जनवरी