-तीन घंटे बाद वन विभाग ने किया रेस्क्यू इंदौर (ईएमएस)। इंदौर के खुड़ैल इलाके में गुरुवार दोपहर एक तेंदुआ निर्माणाधीन मकान में बैठा दिखाई दिया। भगाने की कोशिश की गई तो वह लोगों की तरफ झपटा। इससे इलाके में भगदड़ मच गई। घटना का वीडियो सामने आया है। मामला देवगुराडिय़ा गांव के मानसरोवर नगर का है। तेंदुए को सबसे पहले मकान में काम कर रहे मजदूरों ने देखा। घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फॉरेस्ट विभाग को इसकी जानकारी दी। इलाके में दहशत का माहौल है। फॉरेस्ट विभाग की टीम ने करीब तीन घंटे बाद तेंदुए को रेस्क्यू किया। रेंजर योगेश यादव ने कहा कि आशंका है कि तेंदुआ पास ही स्थित रालामंडल जंगल से रिहायशी इलाके में आया होगा।