- राज्यपाल आचार्य देवव्रत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में फहराएंगे तिरंगा गांधीनगर (ईएमएस)| 76वें गणतंत्र दिवस-26 जनवरी, 2025 का राज्य स्तरीय समारोह तापी में आयोजित होगा। 26 जनवरी को आयोजित ध्वज वंदन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की प्रेरक उपस्थिति में राज्यपाल आचार्य देवव्रत राष्ट्रध्वज फहराएंगे। इसके अलावा, गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी की अध्यक्षता में साबरकांठा में, विधानसभा उपाध्यक्ष जेठाभाई आहिर की अध्यक्षता में पंचमहाल तथा राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों एवं जिला कलेक्टरों की अध्यक्षता में विभिन्न जिला मुख्यालयों में भी ध्वज वंदन समारोह आयोजित होगा। राज्य के विभिन्न जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले समारोहों के अंतर्गत कैबिनेट मंत्रियों में कनुभाई देसाई वलसाड में झंडा फहराएंगे। ऋषिकेश पटेल बनासकांठा में राघवजीभाई पटेल राजकोट, बलवंतसिंह राजपूत मेहसाणा, कुंवरजीभाई बावलिया बोटाद, मुलुभाई बेरा जामनगर, डॉ. कुबेरभाई डिंडोर भावनगर और श्रीमती भानुबेन बाबरिया अहमदाबाद में तिरंगा फहराएंगी। वहीं, राज्य मंत्रियों में हर्ष संघवी गांधीनगर में जगदीश विश्वकर्मा खेड़ा, परशोत्तमभाई सोलंकी गिर सोमनाथ, बचुभाई खाबड़ दाहोद, मुकेशभाई पटेल नवसारी प्रफुल पानशेरिया सूरत, भीखूसिंहजी परमार छोटा उदेपुर और कुंवरजीभाई हळपति भरूच में झंडा फहराएंगे। इसके अलावा, सुरेन्द्रनगर, आणंद, पोरबंदर, अमरेली, जूनागढ़, कच्छ, वडोदरा, नर्मदा, महीसागर, डांग, पाटण, देवभूमि द्वारका, अरवल्ली और मोरबी में संबंधित जिले के कलेक्टर तिरंगा फहराएंगे। सतीश/23 जनवरी