बच्चों से मिले प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली,(ईएमएस)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर संसद के सेंट्रल हॉल में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में विशेष आयोजन हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की वहीं संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस आयोजन में पीएम मोदी समेत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। पुष्पांजलि के उपरांत पीएम मोदी वहां मौजूद स्कूली बच्चों से मिले थे और बीच पहुंचे और उनसे चर्चा की। बच्चों ने नेताजी की तरह टोपी पहनी हुई थी, जबकि पीएम मोदी ने भी उनकी ही तरह ओवरकोट पहना हुआ था। इस अवसर पर पीएम मोदी ने मौजूद बच्चों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया। इसी बीच पीएम मोदी ने बच्चों के साथ जय हिंद के नारे भी लगाए। इस आयोजन से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट करते हुए कहा, भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान अद्वितीय है। साहस और धैर्य के वे प्रतीक थे। हमें उनका विजन प्रेरित करता रहता है क्योंकि हम उनके सपनों के भारत के निर्माण की दिशा में कार्य करते हैं। हिदायत/ईएमएस 23जनवरी25