राज्य
23-Jan-2025
...


कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा भैसमा के खाताधारक की मृत्यु पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत उसके नॉमिनी को दो लाख रूपये की राशि प्रदान की गयी। इस कड़ी में गिधौरी निवासी स्व. रामचरण बसोर की मृत्यु बीमारी के कारण घर में हो गयी थी। स्व. बसोर के पिता जगेसर सिंह बसोर के द्वारा शाखा में उनके पुत्र के खाते में बीमा के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी, जिसमें शाखा प्रबंधक द्वारा खाते में जीवन ज्योति बीमा होने की जानकारी प्रदान की गई। शाखा प्रबंधक राहुल खण्डेलवाल ने उनके नॉमिनी से प्राप्त सभी दस्तावेज को क्लेम की राशि हेतु बीमा कंपनी को प्रेषित किया गया 7 बीमा क्लेम की चेक की राशि रु दो लाख रूपये खाताधारक के पिता जगेसर सिंह बसोर को शाखा प्रबंधक राहुल खण्डेलवाल, अधिकारी सुनील कुमार तिर्की एवं कैशियर मुकेश सिंह की उपस्थिति में प्रदान किया गया। 23 जनवरी / मित्तल