-अविकसित बच्चे को दिया जन्म -नवजात की चंद मिनट बाद ही हो गई मौत भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के अशोक गार्डन थाना इलाके में बेघर अविवाहित युवती ने बच्चे को जन्म दिया जिसकी चंद मिनट बाद ही मौत हो गई। बताया गया है, कि प्रेग्नेंट होने की बात पता चलने पर युवती ने गर्भपात के लिए गोलियां खा ली इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। थाना पुलिस के अनुसार खानाबदोश जीवन बसर करने वाली महिला इन दिनों अशोका गार्डन इलाके में स्थित दशहरा मैदान के पास पानी की टंकी के नीचे सीढ़ियों पर सोने आती थी। तबीयत खराब होने पर 2 दिन पहले वह सुल्तानिया हॉस्पिटल गई थी, वहां उसे पता चला कि वह गर्भवती है। इस बात को छुपाने के लिए महिला ने गर्भपात करने वाली गोलियां खा ली। बाद में उसकी तबीयत खराब होने पर डिलीवरी के लिए ले जाया गया महिला ने अविकसित बच्चे को जन्म दिया जिसकी चंद मिनटो बाद ही मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। जांच टीम ने बताया की महिला का सिर्फ नाम सामने आया है। उसके माता-पिता या अन्य रिश्तेदारों से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पीड़िता ने बताया है, कि उसने अपने माता-पिता को नहीं देखा हैं। चाचा-चाची ने उसे बचपन में ही छोड़ दिया था। जिस कारण वह जहां काम मिल जाता था, वहां रहकर गुजर बसर करती थी। महिला की शादी भी नहीं हुई है। इसलिए प्रकरण में आगे की कार्रवाई किये जाने को लेकर अभियोजन से राय ली जा रही है। जुनेद / 22 जनवरी