क्षेत्रीय
22-Jan-2025
...


बड़े बकायादारों से कड़ाई के साथ करें वसूली-आयुक्त कटनी (ईएमएस) । नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने बुधवार को राजस्व विभाग की बैठक लेकर संपत्तिकर एवं जलकर वसूली कार्य की समीक्षा की।।बैठक में आयुक्त ने पिछली वसूली संतोषजनक न होने एवं की जा रही वसूली की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी राजस्व अमले को वार्डवार वसूली एवं डिमांड की जानकारी अनुसार सभी बकाया दारों से निरंतर संपर्क करते हुए कड़ाई से वसूली करने के सख़्त निर्देश दिए। आयुक्त श्री दुबे ने समस्त वसूलीकर्ताओं व राजस्व उप निरीक्षकों से उनके वार्डो की लक्ष्यानुसार वसूली हेतु रणनीति बनाकर कार्य करते हुए अपने मूल कर्तव्य का निष्ठा के साथ पालन करने के निर्देश दिए।उन्होंने ने कहा सभी अपनी कमर कस लें,वार्ड वार टीम बनाकर अच्छी परफॉरमेंस देते हुए वसूली में तेजी लायें।वित्तीय वर्ष पर शतप्रतिशत वसूली हेतु राजस्व अधिकारी को सभी की प्रत्येक दिवस की जाने वसूली की जानकारी लिए जाने एवं समय समय पर वसूली कार्य की समीक्षा करते हुए संतुष्टिजनक वसूली के भी निर्देश दिए हैं। बकाया किराया होने पर करें तालाबंदी की कार्यवाही निगमायुक्त ने निगम स्वामित्व की ऐसी दुकानें जिनको सूचना देने के बाद भी बकाया किराया जमा नहीं किया जा रहा है ,उन पर तालाबंदी/लीज़ निरस्त करने की कार्यवाही किए जाने के भी सख़्त निर्देश दिये है। लंबे समय से जलकर जमा नहीं करने वालों पर करें नल विच्छेदन की कार्यवाही-आयुक्त आयुक्त श्री दुबे ने जलकर की समीक्षा करते हुए ऐसे बड़े बकायादार जिन्होंने लंबे समय से जलकर नहीं दिया और निरंतर पानी का उपयोग कर रहे हैं,एवं कई बार सूचित करने पर भी कर जमा नहीं कर रहे है ऐसी स्थिति में संबंधित का नल विच्छेदन की कार्यवाही करे,साथ ही उन्होंने कहा ऐसे नल कनेक्शन को भी प्रकियानुसार विच्छेद करें जिनका उपयोग नहीं किया जाता तथा भवन स्वामी अन्य स्थानों में स्थानांतरित हो गये है।आयुक्त ने कहा कि सभी की मेहनत से जलकर वसूली में पहले की अपेक्षा निश्चित ही प्रगति आयी है,किंतु सभी और अधिक कड़ी मेहनत करते हुए बड़े बकायादारों से कडाई से कर वसूलना सुनिश्चित कर संतुष्टिजनक वसूली कर नया रिकॉर्ड स्थापित करें। बैठक में राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक,सहा राजस्व अधिकारी सागर नायक सहित राजस्व एवं जलप्रदाय के समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें। ईएमएस/22जनवरी25