क्षेत्रीय
22-Jan-2025
...


गुना-(ईएमएस)l जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीनागंज मंडी के एक व्यापारी के 12 लाख रुपये कीमत के सोयाबीन गबन के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को महाराष्ट्र के अकोला से गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के निर्देश और एसडीओपी चांचौड़ा दिव्या सिंह राजावत के पर्यवेक्षण में हुई। बीनागंज के व्यापारी रामस्वरूप शिवहरे ने 25 नवंबर 2024 को ट्रक क्रमांक एमपी 09-2320 में 25 टन सोयाबीन लोड कर गाडरबारा के लिए रवाना किया था। ट्रक चालक बसीम उर्फ शाबिर निवासी अकोला, सहायक चालक शाहिद मेवाती निवासी माचलपुर, और हेल्पर शेख याकूब निवासी अकोला, महाराष्ट्र, ने यह माल गंतव्य पर नहीं पहुंचाया। व्यापारी ने कई दिनों तक माल नहीं मिलने पर बीनागंज चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में अप.क्र. 531/24 धारा 316(2), 316(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बीनागंज चौकी पुलिस ने मामले की गहन जांच करते हुए पहले आरोपी शेख याकूब को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने माल को अकोला में बेचने की बात कबूली। इसके बाद फरार अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई। पुलिस की टीम ने अकोला में चार दिन की कड़ी मशक्कत के बाद सहायक चालक शाहिद मेवाती (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया। शाहिद से पूछताछ में माल बरामदगी और शेष आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका इस कार्रवाई में चांचौड़ा थाना प्रभारी मचल सिंह मंडेलिया, बीनागंज चौकी प्रभारी अजय प्रताप सिंह, आरक्षक शुभम मिश्रा, अजय समाधिया, और विकास राजावत की अहम भूमिका रही। गुना पुलिस द्वारा धोखाधड़ी और गबन के मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए यह एक प्रभावी अभियान साबित हो रहा है। पुलिस ने मामले की आगे की जांच जारी रखते हुए बाकी आरोपियों को पकडऩे का आश्वासन दिया है। ईएमएस/सीताराम नाटानी/22जनवरी25