सीएम योगी के साथ पूरी कैबिनेट ने संगम में लगाई डुबकी प्रयागराज,(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 के मद्देनजर त्रिवेणी संकुल में मंत्रिपरिषद की विशेष बैठक बुधवार को आयोजित की। बैठक में प्रदेश के विकास और बुनियादी ढांचे से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर फैसला हुआ। बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन फैसलों से प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी। बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले: प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित हुई बैठक में योगी सरकार ने मिर्जापुर से प्रयागराज तक नया छह लेन विंध्य एक्सप्रेसवे बनने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। वहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को चित्रकूट से बारा तक बढ़ाने का निर्णय। इतना ही नहीं तीन जिलों (हाथरस, कासगंज और बागपत) में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना के प्रस्ताव को भी सहमति दी गई। इसके अलावा बलरामपुर में केजीएमयू के सेटेलाइट सेंटर को मेडिकल कॉलेज में बदलने का प्रस्ताव को भी योगी कैबिनेट ने आज मंजूरी दे दी। इस कैबिनेट की बैठक में योगी सरकार ने औद्योगिक विकास को लेकर भी कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यूपी एयरोस्पेस और रक्षा इकाई व रोजगार प्रोत्साहन नीति 2024 को मंजूरी दी है। टाटा के सहयोग से 62 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का उन्नयन किया जाना है। वहीं स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत युवाओं को मुफ्त स्मार्टफोन को वितरण करने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी गई है। इतना ही नहीं इस ऐतिहासिक बैठक में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्ताव को भी पास किया गया। इस दौरान प्रयागराज में यमुना नदी पर सिग्नेचर ब्रिज के समानांतर नया पुल बनेगा। प्रयागराज-चित्रकूट-विंध्य-काशी एक्सप्रेसवे का प्रस्ताव को मंजूरी। सलोरी-हेतापट्टी झूंसी के बीच फोर लेन ब्रिज की मंजूरी। म्युनिसिपल बांड: प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम को म्युनिसिपल बांड के लिए मंजूरी। महाकुंभ में आस्था की डुबकी बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के साथ संगम में स्नान किया। उन्होंने कहा, महाकुंभ में पहली बार पूरे मंत्रिपरिषद ने भाग लिया। यह प्रदेश की जनता और संतों के प्रति हमारी आस्था का प्रतीक है। वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कैबिनेट बैठक को राजनीतिक कार्यक्रम करार देकर कहा कि कुंभ जैसे धार्मिक आयोजन में राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बीजेपी पर सियासी संदेश देने का आरोप लगाया। आशीष दुबे / 22 जनवरी 2025