तेलअवीव,(ईएमएस)। इजरायल और हमास के बीच बीच रविवार को युद्ध खत्म हो गया। लंबे समय तक चली जंग का में इजरायल को वो संकल्प अधूरा रह गया जिसमें कहा गया था कि हमास का नामो निशान ही मिटाकर दम लेंगे। यह संकल्प पूरा नहीं हो पाने नाराज इजरायली कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हेरजी हालेवी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह युद्धविराम को लेकर दुखी थे। उनका कहना है कि हमास को पूरी तरह खत्म करने का संकल्प पूरी नहीं हो पाया है। वहीं हमास के हमले को रोका नहीं जा सका। बता दें कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी कई बार दोहरा चुके थे कि जब तक हमास का पूरी तरह खात्मा नहीं हो जाएगा तब तक यह युद्ध नहीं रुकेगा। हालांकि रविवार को गाजा में युद्धविराम हो गया है। इसके बाद इजरायल और हमास दोनों ने ही बंधकों को रिहा किया है। इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम की डील के तहत पहले चरण में तीन महिला बंधकों को हमास ने रिहा किया है। इसके बदले में इजरायल ने 90 महिला बंधको को रिहा किया है। फिलहाल हमास से 33 बंधकों को छोड़ने की डील हुई है। 6 सप्ताह के अंदर इतने बंधकों को छोड़ा जाएगी। इसके बाद दूसरे चरण की डील होगी। वहीं गाजा पट्टी में सहायता पहुंचाने के लिए ट्रकों को इजाजत दे दी गई है। हालेवी ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि 7 अक्टूबर को हमास का हमला ना रोक पाने को लेकर वह बहुत दुखी हैं। उन्होने कहा था कि जल्द ही वह किसी योग्य व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी सौंपने का विचार करेंगे। बता दें कि 15 महीने पहले हमास ने अचानक इजरायल पर हमला कर दिया था जिसमें कम से कम 1200 लोगों की जान चली गई थी और 100 को बंधक बना लिया गया था। वहीं इजरायल ने गाजा पट्टी पर हमला करके 46 हजार फिलिस्तीनियों को मार दिया। गौरतलब है कि यह रिहाई उस समझौते का हिस्सा है, जिसमें इजरायल और हमास के बीच बंधकों को एक-दूसरे को सौंपने के लिए किया गया है। फिलिस्तीनी महिला कैदियों की रिहाई इजरायल की ओर से एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। वीरेंद्र/ईएमएस/22जनवरी2025