इस्लामाबाद (ईएमएस)। पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने कहा है ऑलरांउडर हार्दिक पंड्या उनके पसंदीदा खिलाड़ी है। अकमल ने कहा कि उन्हें पंड्या को खेलते हुए देखना पसंद है और वह चाहते हैं कि इस क्रिकेटर को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अंतिम ग्यारह में जगह मिलनी चाहिये। हार्दिक एकदिवसीय विश्व विश्व कप 2023 के दौरान हार्दिक भारतीय टीम में शामिल थे पर बीच में ही चोटिल होकर बाहर हो गये थे। कामरान ने कहा कि भारतीय टीम में मुख्य खिलाड़ी पंड्या हैं, उनके बिना अंतिम ग्यारह पूरी नहीं होतीअधूरी है। वह बल्ले और गेंद से अपने प्रदर्शन से प्रभावित करते हैं। वह खेल को समाप्त भी करते हैं। हार्दिक ने भारतीय टीम की ओर से 86 एकदिवसीय मैचों में 34.01 की औसत से 1,769 रन बनाए हैं, जिसमें 92 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर हैं। कामरान के अलावा, भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी हाल ही में कहा था कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पंड्या अहम भूमिका निभा सकते हैं। रैना ने कहा कि ये देखना होगा कि वह कब गेंदबाजी करते हैं और क्या वह कुलदीप यादव के साथ मिलकर गेंदबाजी करते हैं। चैम्पियस ट्रॉफी में रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे जबकि शुभमन गिल उपकप्तान होंगे। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगा। गिरजा/ईएमएस 22 जनवरी 2025