मुंबई (ईएमएस)। अभिनेत्री और कैंसर सर्वाइवर रोज़लिन खान ने कैंसर का इलाज करा रही अभिनेत्री हिना खान के बयानों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। रोज़लिन खान, जो स्टेज 4 कैंसर से उबर चुकी हैं, ने हिना खान के कैंसर से जुड़ी बातों को अतिरंजित और गुमराह करने वाला बताया। उन्होंने हिना के इलाज और उनकी कैंसर रिकवरी के विवरण पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्टेज 3 कैंसर में पहले सर्जरी, फिर कीमोथेरेपी और बाद में रेडिएशन होता है। उन्होंने हिना के 15 घंटे की सर्जरी और सर्जरी के तुरंत बाद मुस्कुराते हुए बाहर आने की बात को झूठ करार दिया। रोज़लिन ने कहा, मास्टेकटॉमी के बाद मरीज को लंबे समय तक नशे में रखा जाता है। मेरी अपनी सर्जरी तीन दिनों तक रिकवरी के लिए नशे में थी। हिना खान के दावों से लगता है कि वह सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए यह सब कर रही हैं। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि हिना अपनी कीमोथेरेपी के दौरान यात्राएं कैसे कर रही थीं। कीमोथेरेपी के बाद, यात्रा करना कैंसर प्रोटोकॉल के खिलाफ है। साथ ही, वह अपने गंजे सिर को छिपा रही हैं। यदि वह कैंसर जागरूकता को लेकर गंभीर हैं, तो अपनी रिपोर्ट्स सार्वजनिक करें, रोज़लिन ने कहा। हिना खान ने इन बयानों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वह वर्तमान में गृह लक्ष्मी नामक सीरीज़ में नजर आ रही हैं। यह सीरीज़ एक गृहिणी लक्ष्मी की कहानी है, जो अपने परिवार को बचाने के लिए ड्रग्स और अपराध की दुनिया में कदम रखती है। रुमान किदवई द्वारा निर्देशित इस सीरीज़ में हिना के साथ चंकी पांडे, राहुल देव और दिव्येंदु भट्टाचार्य जैसे सितारे भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिलहाल, हिना खान और रोज़लिन खान के बीच यह बयानबाज़ी कैंसर से जुड़े संवेदनशील मुद्दे को नई बहस का रूप दे रही है। दर्शक और प्रशंसक इस पर हिना की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि अभिनेत्री हिना खान इन दिनों अपने ब्रेस्ट कैंसर के खुलासे और इलाज से जुड़ी जानकारियां सोशल मीडिया पर साझा करने के कारण चर्चा में हैं। उनके साहस और हिम्मत की सराहना करते हुए उनके प्रशंसक लगातार उन्हें समर्थन दे रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 22 जनवरी 2025