मुंबई (ईएमएस)। मशहूर अभिनेत्री डकोटा जॉनसन वर्तमान में अपने बॉयफ्रेंड और कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन के साथ भारत में हैं। भारत यात्रा की शुरुआत डकोटा और क्रिस ने मुंबई के प्रसिद्ध बाबुलनाथ मंदिर में दर्शन करके की। क्रिस मार्टिन की बैंड कोल्डप्ले का बहुप्रतीक्षित म्यूजिक ऑफ द स्फेरेज वर्ल्ड टूर का पहला भारतीय कॉन्सर्ट होने जा रहा है, और ऐसे में डकोटा अपने बॉयफ्रेंड का हौसला बढ़ाने के लिए साथ आई हैं। ट्रेडिशनल लुक अपनाते हुए डकोटा ने सिर को कवर किया, जो भारतीय परंपरा का सम्मान दर्शाता है। उन्होंने मंदिर में नंदी के कान में अपनी मन्नत भी फुसफुसाई। अब हाल ही में डकोटा जॉनसन, बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और गायत्री जोशी के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करती नजर आईं। इस दौरान डकोटा ने ब्लू सलवार सूट पहना, जिसके साथ उन्होंने केसरिया शॉल ओढ़ रखा था। सोनाली और गायत्री ने भी इसी तरह का पारंपरिक शॉल पहना था। मंदिर में दर्शन करते हुए तीनों काफी उत्साहित दिखीं और आपस में बातचीत करती नजर आईं। डकोटा और क्रिस की यह भारत यात्रा उनके लिए खास है क्योंकि कोल्डप्ले 18, 19 और 21 जनवरी को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में परफॉर्म करने वाली है। इसके बाद बैंड 25 और 26 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी यात्रा का समापन करेगी। खास बात यह है कि इन कंसर्ट्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा, जिससे दुनियाभर के फैंस इन पलों का आनंद ले सकेंगे। डकोटा और क्रिस 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अपने रिश्ते के बारे में 2022 में वैनिटी फेयर को दिए एक इंटरव्यू में डकोटा ने बताया था कि वह खाली समय में क्रिस के साथ ट्रैवल करना पसंद करती हैं। वहीं, क्रिस भी अक्सर डकोटा के साथ समय बिताने के लिए उनके शो मैडम वेब के सेट पर पहुंच जाते थे। सुदामा/ईएमएस 22 जनवरी 2025