राज्य
इन्दौर (ईएमएस)। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मंगलवार को नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा की उपस्थिति में शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर एडिशनल कमिश्नर्स भी मौजूद थे। बैठक में महापौर भार्गव ने सड़क, ड्रेनेज सहित शहर में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के साथ ही कार्य की गुणवत्ता की जॉंच के लिए समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण के मद्देनजर स्वच्छता के मापदंडों का शत-प्रतिशत पालन आदि विषयों पर भी बैठक में व्यापक चर्चा की गई। उमेश/पीएम/21 जनवरी 2025