नई दिल्ली (ईएमएस)। नई दिल्ली के कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सूटकेस में छिपाकर विदेशी नोट ले जा रहे एक शख्स को एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया है। आरोपी संयुक्त अरब अमीरात भागने की फिराक में था। इससे पहले ही उसे अधिकारियों ने विमानतल पर दबोच लिया। यह शख्स उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। विभाग ने उसके पास से कुल 1 करोड़ 35 लाख से अधिक कैश बरामद किया है। विदेशी करेंसी में यूएस डॉलर, सऊदी रियाल और कतर रियाल शामिल हैं। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने उत्तर प्रदेश के एक 26 वर्षीय युवक को विदेशी करेंसी की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके पास से कुल 1,35,01,150 रुपए जब्त किए है। जब्त की गई विदेशी नोटों में 20,000 यूएस डॉलर, 5 लाख 25 हजार 500 सऊदी रियाल और 1000 कतर रियाल शामिल है।