भोपाल(ईएमएस)। राजधानी में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में होने वाली जनसुनवाई के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब यहॉ को यहॉ एक व्यक्ति परिवार के साथ अपने चार पहिया वाहन से कलेक्ट्रेट पहुंचा और वाहन को कलेक्ट्रेट परिसर में ही खड़ा कर दिया। बाद में जनसुनवाई शुरू होने पर पहले तो वह व्यक्ति अंदर गया, कुछ ही देर बाद वह बाहर आया और कलेक्ट्रेट के गेट पर खड़ी अपने वाहन पर पैट्रोल डालकर आग लगा दी। बताया गया है की इस दौरान परिवार के कुछ सदस्य गाड़ी के अंदर ही थे। लोगों ने फौरन ही परिवार को गाड़ी से दूर ले जाकर उनकी जान बचा ली। मिली जानकारी के मुताबिक नाथु बरखेड़ा गांव में रहने वाले रघुनाथ सिंह अपनी पत्नी शक्कर बाई व दो अन्य के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। सोशल मीडिया में वायरल आवेदन पत्र के अनुसार यह आवेदन शक्कर बाई पति स्वर्गीय रघुनाथ सिंह की तरफ से आवेदन दिया गया है। आवेदन में बताया गया है, कि परिवार बरखेड़ा नाथू में रहता है। उनके परिवार की संपत्ति हड़पने के लिए गलत तरीके से नोटिस देकर परेशान किया जा रहा है। जबकि उन्हें पेशी की तारीख एसडीएम कोर्ट से नहीं दी जा रही है। पीड़ित परिवार ने किसी प्रमोद सोनी पर आरोप लगाया है। परिवार के अनुसार प्रताप सिंह की तरफ से जबरिया फर्जी अपील लगाई गई है। अरेरा कॉलोनी के एक मकान का पता लिखकर शैलेंद्र पटेल का नाम लिखा है। आरोप है कि शैलेंद्र पटेल ने दस लाख रुपए देकर 12 लाख रुपए का ब्याज वसूल लिया। फर्जी एग्रीमेंट के कारण पूरा परिवार परेशान हो चुका है। आवेदन के अंत में अरुण श्रीवास्तव, विक्रम शर्मा, राजेश गिरी और डीपी पटेल का नाम है। इन सभी ने पूरे परिवार को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया है। परिवार ने बताया है कि इस संबंध में 31 दिसंबर को जनसुनवाई में भी शिकायत की गई थी। हालांकि आवेदन में लिखे नामों को लेकर फिलहाल स्थिति साफ नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि वे गाड़ी में पहले से ही पेट्रोल लेकर लाए थे। आग लगते ही गाड़ी घू-धू कर जलने लगी। कुछ ही देर बाद घटना का वीडियो और पीड़ित परिवार का आवेदन सोशल मीडिया में वायरल हो गया। कलेक्टर परिसर में आग लगने से एडीएम समेत अन्य अधिकारियों के वाहनों को वहॉ से हटाया गया। जिस समय गाड़ी में आग लगाने का मामला हुआ, तब मीटिंग हॉल में जनसुनवाई चल रही थी। जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह, एडीएम सिद्धार्थ जैन, एसडीएम विनोद सोनकिया भी फौरन मौके पर पहुंच गए। आग लगने से गाड़ी कुछ देर में ही पूरी तरह से जल गई। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची फायर बिग्रेड ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। कोहेफिजा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक युवक को हिरासत में लिया है। मामले में परिजनों का आरोप था, कि जनसुनवाई में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई, लेकिन बाद में पता चला कि इस मामले में हाईकोर्ट ने स्टे दे रखा है। जिला न्यायालय से फैसला इनके विपक्ष में आया था। इसके बाद वे हाईकोर्ट पहुंचे थे। जहां से स्थगन मिला। हालांकि, जमीन पर अभी कब्जा इन्हीं के पास है। परिवार ने जिला प्रशासन पर जल्दी कार्यवाही का दबाव बनाने के लिए यह कदम उठाया, जबकि स्टे होने से किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो सकती है। कलेक्टर सिंह ने बताया, इस मामले में हाईकोर्ट के निर्देशानुसार कार्यवाही की जा रही है। जुनेद / 21 जनवरी