गुना-(ईएमएस)l जिले के एक व्यापारी ने इंदौर के एक अन्य व्यापारी पर 16 लाख से अधिक की राशि का भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। प्रकरण में पुलिस ने धारा 406 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है। स्थानीय नानाखेड़ी मंडी के व्यापारी आशीष जैन, जो भगवती कॉलोनी गुना के निवासी हैं और छायांशी ब्रदर्स नामक फर्म के प्रोप्राइटर हैं, ने गुना के केंट थाना में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनका गल्ला व्यापार है और वे नानाखेड़ी मंडी, गुना में व्यापार करते हैं। शिकायत के अनुसार, इंदौर के सपना संगीता रोड स्थित अग्रवाल नगर के निवासी आशीष जैन, जो आशीष इंटरप्राइजेज फर्म के मालिक हैं, ने प्रार्थी से बड़ी मात्रा में मक्का और मसूर खरीदा था। शिकायत के अनुसार, 19 फरवरी 2024 से 28 मार्च 2024 तक, प्रार्थी ने आरोपी को कुल 6 ट्रक मक्का और 1 ट्रक मसूर भेजा था। जिसका कुल वजन 1264.3 क्विंटल था। इनकी कुल कीमत 33,50,614 आंकी गई। आरोपी ने इसके भुगतान के तौर पर क्रमश: 15,00,000 लाख 28 फरवरी 2024 को, 2,00,000 लाख 16 मई 2024 को, और 51,000 हजार 15 नवंबर 2024 को आरटीजीएस के माध्यम से दिए। हालांकि, शेष 16,05,614 की राशि अब तक प्रार्थी को नहीं दी गई है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने भुगतान के लिए कई बार आश्वासन दिया, लेकिन आज तक बकाया राशि अदा नहीं की। प्रार्थी का आरोप है कि यह कार्य जानबूझकर धोखाधड़ी के इरादे से किया गया है। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रथम दृष्टया आरोपी के खिलाफ धारा 406 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रार्थी ने बताया कि वह लंबे समय से अपनी मेहनत की कमाई को वापस पाने के लिए प्रयास कर रहा है। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें उनकी बकाया राशि वापस दिलाई जाए। ईएमएस/सीताराम नाटानी/21जनवरी2025