राज्य
21-Jan-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। आम आदमी पार्टी नेता व पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के संकल्प पत्र को निशाना साधा है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि बीजेपी का संकल्प पत्र गरीबों और दिल्ली वालों के खिलाफ है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में घोषणा की है कि वो 18 लाख बच्चों की मुफ्त शिक्षा बंद कर देगी। सिसोदिया ने लिखा बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि मोहल्ला क्लीनिक और फ्री इलाज खत्म कर देगी। कहा कि बीजेपी सिर्फ झुग्गियां तोड़ना और गरीबों की सुविधाएं छीनना जानती है। उन्होंने कहा दिल्लीवालों को याद रखना चाहिए कि अगर बीजेपी आई तो ये अपने चंद दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए आपका घर उजाड़ने में दो मिनट नहीं सोचेंगे। उधर, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने धोबी समाज के लिए कई बड़े एलान किए हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार धोबी समुदाय कल्याण बोर्ड का गठन करेगी। इस बोर्ड में धोबी समाज अपनी समस्याएं और सुझाव दे सकेंगे। पूरी दिल्ली में प्रेस थड़े को नियमित किया जाएगा और धोबियों के लिए लाइसेंस प्रक्रिया दोबारा शुरू होगी। अजीत झा / देवेन्द्र/ नई दिल्ली/ईएमएस/21/ जनवरी /2025