वाशिंगटन (ईएमएस)। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन चुके हैं। उनके शपथ ग्रहण समारोह पर पूरी दुनिया की नजर थी। सोशल मीडिया पर हर बात पर बारीकी से नजर रखी गई। इसका नतीजा यह हुआ कि ट्रंप के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर ट्रंप से जुड़े मीम्स छा गए। मेलेनिया की ड्रेस और किस पर बने मीम्स पहली महिला के तौर पर मेलेनिया ने चौड़ी हैट पहनकर शपथ समारोह में शिरकत की। लेकिन इस हैट ने उनके पति डोनाल्ड ट्रंप को मंच पर गाल पर किस करने से रोका। एक्स पर इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं आईं और कई मजेदार मीम्स भी बने। सोशल मीडिया पर इस किस मिस नाम दिया गया। शपथ ग्रहण समारोह में टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क फ्रंट रो में दिखाई दिए। उनके साथ मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी मौजूद थे। इसके अलावा, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस भी खास आयोजन का हिस्सा बने। राष्ट्रपति ट्रंप ने शपथ ग्रहण के बाद जोशीला भाषण दिया और अमेरिका के स्वर्ण युग की वापसी की घोषणा की।इस स्वर्ण युग को हकीकत बनाने के लिए ट्रंप ने तुरंत कई अहम आदेश जारी किए। आशीष दुबे / 21 जनवरी 2025