सेंसेक्स 1235 अंक, निफ्टी 320 अंक गिरा मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ । सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। आज सुबह बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत के बाद भी शाम होते-होते बाजार टूट गया। आज कारोबार के दौरान ही जोमैटो, अदाणी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज , भारतीय स्टेट बैंक , बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील और भारती एयरटेल जैसे हैवी वेटेज स्टॉक्स में भारी बिकवाली से बाजार नीचे आया। जानकारी के अनुसार भारत को लेकर डोनल्ड ट्रंप सरकार की योजनाओं को लेकर जारी संशय से भी निवेशकों ने बाजार से दूरी बनाये रखी। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स लगभग 200 अंक ऊपर आकर 77,261 पर खुला। थोड़ी देर बाद में यह नीचे आने लगा। अंत में सेंसेक्स 1235 अंक करीब 1.60 फीसदी फिसलकर 75,838.36 पर बंद हुआ। इसी प्रकार 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला था पर बाद में ये भी नीचे आने लगा। इंट्राडे कारोबार में यह 22,976.85 तक नीचे खिसक गया। अंत में निफ्टी 320 अंक तकरीबन 1.37 फीसदी की बड़ी गिरावट लेकर 23,024.65 पर बंद हुआ। जानकारों के अनुसार रिलायंस् इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, जोमैटो, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक जैसे हैवी वेटेज वाले शेयरों में गिरावट की वजह से बाजार फिसला। इसके साथ ही अब तक ज्यादातर देसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के परिणाम उम्मीद से कम रहे हैं। इससे निवेशकों के मन में घबराहट बनी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के पड़ोसी देशों पर हायर ट्रेड टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद बाजार में भारी अस्थिरता आई। ट्रंप ने पदभार संभालने के कुछ ही घंटों के अंदर पड़ोसी देशों पर व्यापार शुल्क लगाने की योजना घोषित कर दी। उन्होंने पदभार संभालने के तुरंत बाद कहा कि उनका प्रशासन 1 फरवरी से जल्द ही मैक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी शुल्क लगाने पर विचार कर रहा है। वहीं विदेशी निवेशकों की बिकवाली से भी बाजार गिरे हैं। विदेशी निवेशक जनवरी 2025 में अब तक 48,023 करोड़ रुपये की इक्विटी बेच चुके हैं। एफआईआई की लगातार बिकवाली, ट्रम्प की टैरिफ नीतियों को लेकर अनिश्चितता और कई कंपनियों के उम्मीद से कमजोर तिमाही परिणामों के दबाव में निफ्टी 320 अंक गिरकर 23,025 के स्तर पर आ गया। एफआईआई ने सोमवार को 4,337 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। इससे जनवरी से अब तक 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी हुई है। निवेशकों को 7.25 लाख करोड़ का नुकसान बाजार में आई गिरावट से निवेशकों को 7.25 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7.25 लाख करोड़ रुपये घटकर 4,24,22,866 करोड़ रुपये रह गया। आज इन 10 स्टॉक्स में बड़ी गिरावट डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर 2421.50 रुपये या 13.79 फीसदी गिरकर 15132.95 पर बंद हुए। जोमैटो का शेयर 26.30 रुपये या 10.92फीसदी नीचे आकर 214.65 रुपये पर बंद हुआ। सायाजी होटल्स लिमिटेड का शेयर 61.85 रुपये या 16.81फीसदी गिरकर 306.15 पर बंद हुआ। न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का स्टॉक मंगलवार को 255.80 रुपये या 16.38फीसदी नीचे आकर 1305.50 पर बंद हुआ। इनोवेटर्स फेकाडे सिस्टम्स लिमिटेड में भी बड़ी गिरावट आई। यह रुपये 25.70 या 8.88 फीसदी गिरकर 263.60 पर बंद हुआ / कल्याण जूलर्स में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। यह स्टॉक आज 43.90 रुपये 8.27फसदी की गिरावट में बंद हुआ। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड का स्टॉक 507.35 रुपये 8.43 फीसदी फिसलकर 5510 पर बंद हुआ। स्विग्गी का शेयर मंगलवार को 38.70 रुपये 8.08 फीसदी गिरकर 440.30 पर बंद हुआ। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड भी 62.90 रुपये या 7.79 फसदी नीचे आकर 745.05 पर बंद हुआ। इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस लिमिटेड के शेयर में भी गिरावट आई और यह 60.95 रुपये या 8.82फीसदी गिरकर 629.80 पर रहा। वहीं गत दिवस बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस के अवसर पर बंद थे। इससे पहले आज सुबह बाजार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई। बाजार के बड़े सूचकांकों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स 116 अंक गिरकर 76,957 और निफ्टी 18 अंक अंक बढ़कर 23,363 पर कारोबार कर रहा था। गिरजा/ईएमएस 21 जनवरी 2025