क्षेत्रीय
21-Jan-2025
...


-चार वाहन बरामद, आदतन अपराधी है आरोपी भोपाल(ईएमएस)। अवधपुरी पुलिस ने दो ऐसे शातिर वाहन चोरो को दबोचा है , जो अपने घुमने फिरने औऱ नशे के शौक को पुरा करने के लिये वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पूछताछ में दोनो ने चार वाहन चोरी की घटनाओ का खुलासा किया है। आरोपियो के खिलाफ पूर्व में चोरी, नकबजनी, सहित अन्य कई अपराध दर्ज हो चुके है। टीआई रतन सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके मे बीते दिनो हुई वाहन चोरी के आरोपियो की सुरागशी में जुटी टीम ने छानबीन के दौरान इलाके से चोरी हुई बाइक सहित दो संदिग्ध आरोपीयो को नक्षत्र इन्कलेव के आगे जंगल तरफ रोड पर घेराबंदी कर उस समय पकड़ लिया जब वह बाइक को बेचने जा रहे थे। पूछताछ में उनकी पहचान महेश तनवा पिता शंकर लाल तनवा (40) निवासी विकास नगर गोविन्दपुरा और भागवत आचार्य पिता श्यामलाल आचार्य (35) स्थाई निवासी छनेरा नया हरसूद जिला खण्डवा हाल पता अवध गार्डन दीप नगर अवधपुरी के रुप में हुई। उनके पास मोजूद बाइक के बारे में सख्ती से पूछताछ करने पर सामने आया की दोनो ने वह बाइक 10 दिन पहले पूर्वाचल फेस-1 बीडीए रोड अवधपुरी इलाके से चोरी की थी। पुलिस के अनुसार आगे सामने आया कि आरोपी भागवत आचार्य द्वारा पीथमपुर, धार, मण्डीप, रायसेन सहित भोपाल शहर के अन्य इलाको से चार बाइके चोरी की गई है। इस तरह 5 वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 लाख कीमत का माल बरामद किया है। पकड़ाया गया महेश तनवा मेहनत-मजदूरी का काम करता है, उसके खिलाफ गोविदंपुरा, पिपलानी, बागसेवनियां और अवधपूरी थाने में 19 मामले दर्ज है। वहीं उसका साथी भागवत आचार्य गार्ड की नौकरी करता है, उसके खिलाफ हरसूद (खण्डवा) और अवधपुरी थाने में 4 प्रकरण दर्ज है। जुनेद / 21 जनवरी