जशपुर(ईएमएस)। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सरधापाठ ग्राम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं और अंततः उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, सरधापाठ ग्राम के दंपति बगीचा के ग्राम कुर्हाटेपना, लड़की के घर गए थे। लौटते समय दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ। इसी दौरान पत्नी ने गुस्से में दूसरी शादी की बात कही, जिससे पति अपना आपा खो बैठा। गुस्से में आरोपी पति ने पहले अपनी पत्नी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में मूली और डंडा डालकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब इस बर्बरता से भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो उसने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी रातभर शव के पास बैठा रहा। सुबह ग्रामीणों ने महिला के शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा तैयार किया। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना के पीछे के कारणों की गहन जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)21 जनवरी 2025