राज्य
21-Jan-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने स्थानीय निकाय और पंचायत चुनावों की तारीखों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब दोनों के लिए अधिसूचना एक साथ जारी हुई है, तो परिणाम भी एक साथ घोषित होने चाहिए। उन्होंने कहा, निर्वाचन आयोग से कांग्रेस ने मांग की है कि निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए दोनों चुनाव परिणाम 24 फरवरी को एक साथ घोषित किए जाएं। दीपक बैज ने कहा कि चुनाव की तारीखों के कारण छात्रों और अभिभावकों को परेशानी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपनी आलोचना से बचने के लिए बिना समुचित योजना के चुनाव की घोषणा की, जिससे CBSE, ICSE और छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाओं से टकराव की स्थिति बन गई है। दीपक बैज ने भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल को नाकामी और वादाखिलाफी का समय बताया। उन्होंने कहा कि सरकार के हर वर्ग ने खुद को ठगा महसूस किया है। उनके आरोपों के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं युवाओं की नाराज़गी: सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार और वादों के बावजूद भर्ती प्रक्रिया में देरी। किसानों का असंतोष: धान खरीदी में अव्यवस्था और 3,217 रुपये का एकमुश्त भुगतान न होना। महिलाओं की नाराज़गी: सिलेंडर की कीमतों पर राहत न देना और वादों को पूरा न करना। ओबीसी वर्ग की नाराजगी: दोषपूर्ण आरक्षण नीति के कारण। आवास योजना 18.5 लाख आवास का वादा अधूरा। बिजली और निर्माण सामग्री की कीमतें:बिजली के बढ़ते दाम और रेत व सीमेंट की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि। प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में हत्याएं, लूट, बलात्कार और नक्सली हमलों में वृद्धि हुई है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और सरकार नक्सल नीति बनाने में विफल रही है। दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी को लेकर नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में जनता को जागरूक किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मलकीत सिंह गैदू, सुशील आनंद शुक्ला, धनंजय सिंह ठाकुर, नीता लोधी, और अन्य वरिष्ठ प्रवक्ता मौजूद रहे। सत्यप्रकाश(ईएमएस)21 जनवरी 2025