क्षेत्रीय
21-Jan-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बिंझरा में महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा छात्रों के लिए रुचिपूर्ण न्योता भोज का आयोजन किया गया। इसका आनंद बच्चों के साथ स्कूल परिवार ने भी लिया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण दास महंत, पूर्व जनपद सदस्य भैयाराम कंवर, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष छत्तबाई कंवर, पूर्व अध्यक्ष धजाराम चौहान, संरक्षक चित्रेश साहू, प्रधान पाठक सर्वेश सोनी, शिक्षिका संध्या रानी ठाकुर, श्रद्धा द्विवेदी, नि:स्वार्थ सेवाभावी अध्यापक युवक युवतियों में देव प्रकाश महंत, हेमा गुप्ता, ममता बरेठ, गंगा कंवर, स्व-सहायता समूह की धरमबाई कंवर, अदिति कंवर, आनंद कुंवर यादव व स्टाफ सदस्य योगराज बरेठ ने छात्रों को भोजन परोसकर सतत स्कूल आने अपील की। प्रधान पाठक सर्वेश सोनी ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत छग शासन व जिला शिक्षा कार्यालय के इस अभिनव योजना को छात्रों के नियमितता हेतु बेहतर बताया। उन्होंने अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, पालकों को अपने व अपने परिवार के जन्मदिन या अन्य शुभ दिवस को यादगार बनाने के लिए इस कार्यक्रम में सहयोग करने का आह्वान किया। पूर्व अध्यक्ष धजाराम चौहान ने इस काम के लिए स्व सहायता समूह व प्रधान पाठक का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति सदस्यों के साथ पालक भी उपस्थित रहे। 21 जनवरी / मित्तल