चंडीगढ़ (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने कहा है कि खेल से बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं होता। इसलिए विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित सभी सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिये। वहीं इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई ) ने ऑस्ट्रेलिया में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद सभी खिलाड़ियेां के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया था। इसके अलावा खिलाड़ियों के लिए 10 नियम भी बना दिया हैं। इन्हीं को लेकर योगराज ने कहा कि कोई भी खेल से बड़ा नहीं है। उन्होंने महान खिलाड़ियों सर विवियन रिचर्ड्स और सर डॉन ब्रैडमैन का उदाहरण भी दिया और कहा कि वे भी घरेलू क्रिकेट खेलते थे। उन्होंने वरिष्ठ खिलाड़ियों से राष्ट्रीय टीम में न होने पर घरेलू क्रिकेट में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, आप कभी भी खेल से बड़े नहीं हो सकते। न तो विव रिचर्ड्स और न ही डॉन ब्रैडमैन, वे कभी भी क्रिकेट से बड़े नहीं थे और न ही कोई बन सकता है। इसलिए आप जो करते हैं वह यह है कि आप दौरे से वापस आते हैं, आपको घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू करना चाहिए। जब टेस्ट खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, तो उनके साथ खेलने वाले बाकी युवाओं को काफी आत्मविश्वास मिलता है। इसके साथ ही योगराज ने अपने बेटे युवराज सिंह का उदाहरण दिया और बताया कि टीम से बाहर होने पर वह भी घरेलू क्रिकेट खेलता था। उन्होंने कहा, जब भी युवराज भारतीय टीम में नहीं होता था तो वह रणजी ट्रॉफी खेलने जाता था। जब टीम कोई टूर्नामेंट नहीं खेल रही होती थी। गिरजा/ईएमएस 21 जनवरी 2025