राष्ट्रीय
21-Jan-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। कुत्ते को अपने चेहरे पर चाटने देना आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। एक अध्ययन से यह पता चला है कि कुत्तों की लार में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस इंसानों के लिए हानिकारक हो सकते हैं। जानिए इससे आपको क्या- क्या नुकसान हो सकता है। कुत्तों की लार में कैंपिलोबैक्टर, साल्मोनेला और ई. कोली जैसे बैक्टीरिया हो सकते हैं। ये बैक्टीरिया इंसानों में पेट की समस्याओं, दस्त और अल्सर का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा, कुत्तों की लार में कैपनोसाइटोफेगा कैनिमोर्सस नामक एक खतरनाक बैक्टीरिया भी हो सकता है, जो दुर्लभ मामलों में इंसानों में सेप्सिस और मेनिनजाइटिस जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। कुत्तों की लार के माध्यम से रेबीज वायरस का संक्रमण हो सकता है, हालांकि यह अधिकतर काटने से फैलता है, लेकिन लार के संपर्क से भी यह संभव है। सावधानी बरतें और कुत्ते को अपने चेहरे पर चाटने से रोकें। यदि कुत्ता गलती से चाट ले, तो तुरंत चेहरा धो लें और साबुन का उपयोग करें। कुत्ते की साफ-सफाई का ध्यान रखें और समय-समय पर उसे डॉक्टर से चेकअप करवाते रहें। कुछ लोगों को कुत्ते की लार से एलर्जी हो सकती है, जिससे खुजली, रैशेज औत्वचा पर सूजन हो सकती है। यदि आपके चेहरे पर कोई खुला घाव है और कुत्ता उसे चाटता है, तो यह घाव संक्रमिहो सकता है। जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है, जैसे बुजुर्ग, बच्चे या बीमार व्यक्ति उनके लिए यह खतरा और भी बढ़ सकता है। सुदामा/ईएमएस 21 जनवरी 2025