खेल
21-Jan-2025
...


सिडनी (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा है कि अगर श्रीलंका दौर के लिए कप्तान बनाये गये स्टीव स्मिथ समय पर फिट नहीं होते हैं तो ट्रेविस हेड को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने नियमित कप्तान पैट कमिंस के उपलब्ध नहीं होने के काण स्मिथ को इस सीरीज के लिए कप्तान बनाया था पर वह घरेलू बिग बैश लीग (बीबीएल) में चोटिल हो गये है। मैच में फील्डिंग के दौरान स्मिथ की दाहिने कोहनी में चोट लगी है। इसी काण वह अभी इलाज करा रहे हैं और दुबई में आईसीसी अकादमी में ऑस्ट्रेलिया के अभ्यास सत्र में भी शामिल नहीं हुए हैं। वॉर्नर के अनुसार अगर स्मिथ 29 जनवरी से गाले में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए फिट नहीं होते, तो इस दौरे के लिए उप-कप्तान बनाए गए हेड को कमान दे देनी चाहिये। वॉर्नर ने कहा, मुझे नहीं लगता कि वह ज्यादा बोलेंगे। जब उन्हें सही लगेगा, तब बदलाव करेंगे। वह लंबे समय से दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी कर रहे हैं और उनके पास एक अच्छा क्रिकेटिंग दिमाग है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर स्मिथ पूरे दौरे से बाहर हो जाते हैं, तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए करार झटका होगा। अगर वह श्रीलंका दौरे से बाहर होते हैं, तो यह नुकसानदायक होगा हालांकि मुझे लगता है कि वह समय से फिट हो जाएंगे। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 29 जनवरी से गाले में शुरू होगी। इसका दूसरा मैच 6 फरवरी को वहीं खेला जाएगा। इसके बाद 12 और 14 फरवरी को कोलंबो में दो एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। ऐसे में इस सीरीज के परिणाम से उसपर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। गिरजा/ईएमएस 21 जनवरी 2025