भोपाल (ईएमएस)। सामाजिक सेवा हेतु अखिल भारतीय जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन की महिला इकाई संगनी फोरम भोपाल की नई कार्यकारिणी (2025-2027) का शपथ ग्रहण समारोह 19 जनवरी 2025, रविवार को श्री दिगंबर जैन मंदिर, स्मार्ट सिटी टीटी नगर के सभागृह में गरिमामय रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में इंटरनेशनल फेडरेशन के उपाध्यक्ष हेमंत जैन, आईडी एच.एल. मेहता, आईडी मनीष कोठारी, पूर्व आईडी अमर जैन, संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र जैन, मध्य प्रदेश रीजन के पीआरओ अजय राज जैन, जैन समाज भोपाल के अध्यक्ष मनोज बांगा, कोऑर्डिनेटर सुषमा गंगवाल, संस्थापक अध्यक्ष माया अमर जैन, और संगनी फोरम की अध्यक्ष सरिता बजाज सहित कई गणमान्य अतिथि व सदस्य उपस्थित रहे। नई कार्यकारिणी का गठन: संगनी फोरम की नई अध्यक्ष सुषमा गंगवाल के नेतृत्व में कार्यकारिणी का गठन हुआ। उपाध्यक्ष कल्पना जैन, सचिव राखी जैन, सह सचिव विनीता दिवाकर, कोषाध्यक्ष प्रवीना जैन, सह कोषाध्यक्ष चंचल गोयल, और पीआरओ परिणिता लहरी के साथ अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने भी पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम में अतिथियों और सदस्यों का स्वागत करते हुए नई कार्यकारिणी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पदम सराफ, अमर जैन, अमित जैन, के.सी. जैन, दिनेश गोयल, चक्रेश जैन, राजीव दिवाकर, और एस.के. बजाज का विशेष सहयोग रहा। समारोह में सामाजिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता और संगनी फोरम के भविष्य के उद्देश्यों पर चर्चा की गई। यह आयोजन सभी उपस्थितजनों के लिए प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक रहा। प्रवीण/20/01/2025