राज्य
20-Jan-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सोमवार को दिल्ली में बुनियादी सुविधाओं को लेकर दिल्ली सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में पहले बाय वन, गेट वन फ्री शराब के बाद अब अरविंद केजरीवाल सीधा नल से शराब जैसा पानी सप्लाई कर रहे हैं। इस बियर जैसे दिखने वाले पानी को पीकर आप सीधा अस्पताल पहुंचेंगे। चिंता की कोई बात नहीं उन्होंने अस्पतालों को भी तो वर्ल्ड क्लास बना दिये हैं। स्वाति मालीवाल बादली विधानसभा क्षेत्र के एक इलाके में पहुंची और निवासियों से बातचीत की। इसका उन्होंने एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इस दौरान एक महिला उनको मग में मटमैला पानी दिखाते हुए कहती है कि अब ऐसा ही पानी सप्लाई में आ रहा है। इसी पानी का हम लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं स्वाति मालीवाल महिला से इजाजत लेकर उसके घर में नल से आ रहे पानी को मग में निकालती नजर आती हैं। स्वाति मालीवाल महिला से पूछती हैं कि क्या यही पानी आप सब इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी दौरान एक महिला कहती नजर आ रही है कि देखिए इस पानी के कारण लोगों को चर्म रोग भी हो रहा है। वहीं एक अन्य महिला कह रही है कि रोज बिस्लरी से खाना बनाना पड़ रहा है। महिलाएं कह रही हैं कि उसका एक ऑपरेशन भी हो चुका है। परिवार के लोग इस पानी के इस्तेमाल की वजह से बीमार रहते हैं। इसके बाद स्वाति मालीवाल आगे बढ़ती हैं। एक अन्य महिला गिलास में बीयर के रंग वाला पानी नल से निकालती है। मालीवाल कहती हैं कि यह दिल्ली सरकार की नई योजना है घर-घर नल से बियर पहुंचाओ। पहले तो वन प्लस वन फ्री था। अब ये लोग घर-घर बियर पहुंचा रहे हैं। अंत में केजरीवाल की एक क्लिप भी वीडियो में दिखती है। इसमें वह कह रहे हैं कि देखिए दिल्ली में कितना साफ पानी आ रहा है। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/20/ जनवरी /2025