भोपाल(ईएमएस)। गांधी नगर थाना इलाके में बिजली का काम करते समय एक इलेक्ट्रिशियन युवक की करंट लगने से मौत हो गई। थाना पुलिस ने बताया कि मूल रुप से छतरपूर के धर्मपुरा गॉव के रहने वाले राजेंद्र विश्वकर्मा पिता वृंदावन (39) करीब 6 साल पहले रोजगार की तलाश में भोपाल आये थे। यहॉ गॉधी नगर में परिवार के साथ रहते हुए वह लालघाटी स्थित निजी अस्पताल में इलेक्ट्रिशियन की नौकरी कर रहे थे। परिवार में पत्नि सहित इकलौता बेटा कृष्णा है। रविवार देर रात करीब नौ बजे वह अपने एक रिश्तेदार के साथ टीवी का टूटा हुआ तार ठीक कर रहे थे। उन्होनें तार को साकेट में लगाकर स्विच ऑन कर दिया। उस समय तार राजेंद्र के हाथ में था, जो एक जगह से कटा हुआ था। इससे उन्हें करंट का तगड़ा झटका लगा जिससे वह मौके पर ही बेसूध होकर गिर गया। परिवार वालो ने आसपास के लोगो की मदद से उसे फौरन ही इलाज के लिये लालघाटी स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया जहॉ सोमवार अलसुबह उनकी मौत हो गई। अस्पताल के डॉक्टर सक्सेना से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंप दिया है। पुलिस आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 20 जनवरी