क्षेत्रीय
20-Jan-2025
...


-20 साल के चाचा ने की 7 साल की मासूम से की दरिंदगी -घुमाने के बहाने ले गया था जंगल, पैट्रोलिंग कर रहे पुलिस जवानो ने पकड़ा भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के पिपलानी थाना इलाके में रिश्तो को शर्मसार किये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहॉ 7 साल की मासूम भतीजी से उसके 20 साल के चाचा ने दरिंदगी की। आरोपी चाचा मासूम भतीजी को घुमाने के बहाने अपने साथ बाइक से जंगल ले गया। वहॉ आरोपी ने टॉर्च की रोशनी में उसके साथ घिनौनी हरकत की। उसी समय पैट्रौलिंग करते हुए पहुंचे पुलिस जवानों को बाइक खड़ी दिखी पास में देखने पर झाड़ियों में हलचल नजर आने पर पुलिस जवानों ने आरोपी को गलत काम करते हुए दबोच लिया और थाने लेकर पहुचें। थाने से बच्ची की मां को आरोपी देवर की करतूत की जानकारी लगी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम बालिका को चार साल की मासूम अपने घर पर खेल रही थी। उस समय जहॉ मां घरेलू काम में व्यस्त थी, वहीं उसके पिता काम पर गए हुए थे। उसी समय वहॉ पहुंचे मासूम के चाचा ने भाभी से कहा की भतीजी को साथ लेकर सब्जी लेने जा रहा है, उसे घुमाते हुए ले लाऊंगा। काफी देर बाद जब मासूम की मॉ ने देवर को फोन लगाया तब उसने कहा कि थोड़ी देर में वह घर पहुंच रहा है। इसके थोड़ी देर बाद ही पुलिस वालों ने बच्ची की मां को फोनकर पिपलानी थाने बुलाया। थाने पहुंचने पर मां को पता चला कि आरोपी देवर बच्ची को बाइक से जंगल की तरफ ले गया और वहॉ टॉर्च की लाइट जलाकर उसकी रोशनी में उसके साथ गंदा काम किया। बाद में आरोपी ने उसे घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी दी। गनीमत रही की उसी समय सुनसान इलाको की पैट्रोलिंग करते हुए पुलिस जवान शुभम और अरविंद वहॉ पहुंच गये। अनहोनी की आंशका पर जब वह झाड़ियो में गये तो उस समय आरोपी कपड़े पहन रहा था। उन्होनें बच्ची को अपनी कस्टडी में लिया और आरोपी को पकड़कर पुलिस स्टेशन लेकर आए। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से आरोपी चाचा का मोबाइल जप्त किया गया है। मोबाइल की जांच में कई पोर्न वीडियो की लिंक मिली हैं। जिससे साफ हुआ की आरोपी पोर्न देखता था। पुलिस आरोपी के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच कराएगी। बाद में पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जुनेद / 20 जनवरी