क्षेत्रीय
20-Jan-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। राजधानी के राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति और प्रत्याशियों के चयन पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, हमारे सभी विधायक साथी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हैं और चुनावी तैयारियों में जुटे हैं। पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है, जो नगर पंचायत और नगर पालिका स्तर पर बैठक कर प्रत्याशियों के नाम तय करेंगे। जहां आवश्यक होगा, वहां वरिष्ठ नेताओं और विधायकों के साथ चर्चा की जाएगी। दीपक बैज ने बताया कि कांग्रेस का खास ध्यान महिला और युवा वोटरों पर रहेगा। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, भाजपा ने एक लाख नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन इसे पूरा करने में नाकाम रही। जनता सरकार से नाराज है और कांग्रेस सभी वर्गों को साधने का प्रयास करेगी। बैज ने पुलिस प्रशासन द्वारा B.Ed सहायक शिक्षिकाओं पर की गई कार्रवाई की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, महिलाएं आरोप लगा रही हैं कि पुलिस ने उनके साथ बर्बरता की। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो सरकार के दमनकारी रवैये को उजागर करते हैं। सरकार ने कमेटी बनाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। बैज ने आगे कहा कि इस घटना से सरकार की क्रूरता और अक्षमता सामने आई है। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह इस मुद्दे पर जल्द से जल्द निर्णय ले और शिक्षकों को न्याय दिलाए। बैठक में किसान और ओबीसी वर्ग को लेकर भी चर्चा हुई। बैज ने कहा, कई वर्ग सरकार से नाखुश हैं। कांग्रेस इन वर्गों को साथ लेकर चुनाव में उतरेगी। मंत्रियों के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती साबित होगी। बैठक में यह तय किया गया कि पार्टी स्तर पर जिला और वार्ड स्तर की बैठकों के जरिए चुनावी अभियान को मजबूत किया जाएगा। पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)20 जनवरी 2025