मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को बढ़त दर्ज की गयी। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही बैंकिंग और धातु शेयरों में खरीदारी से बाजार में उछाल आया। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 454.11 अंक करीब 0.59 फीसदी ऊपर आकर 77,073.44 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 141.55 अंक तकरीबन 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ ही 23,344.75 पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान सेंसेंक्स के 30 शेयरों में 17 शेयर लाभ के साथ ही ऊपर आकर बंद हुए। कोटक बैंक, बजाज फाइनैंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी और एसबीआई के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही जबकि पावर ग्रिड, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, आईसीआईसीआई, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक और रिलायंस के शेयर भी बढ़त पर रहे। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 शेयर नुकसान के साथ ही गिरावट पर बंद हुए। इममें जोमेटो, अदाणी पोर्ट्स, टीसीएस, एमएंडएम और मारुति सेंसेक्स के बसे अधिक नुकसान वाले शेयर रहे। टाटा मोटर्स, आईटीसी, सन फार्मा, एचयूएल, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस और इंडसइंड बैंक के शेयर भी नीचे आये। बाजार जानकारों के अनुसार सप्ताह की शुरुआत बाजार ने सकारात्मक संकेतों के साथ की, जिसमें मिश्रित संकेतों के बीच आधे प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। , बैंकिंग क्षेत्र के दिग्गज शेयरों की मजबूती ने पहले सत्र में इंडेक्स को ऊपर ले जाने में मदद की, जिसके बाद बाजार सीमित दायरे में चलता रहा। सेक्टोरल रुझान मिश्रित रहे, जहां बैंकिंग और मेटल सेक्टर ने उल्लेखनीय बढ़त दर्ज की, वहीं ऑटो और एफएमसीसी क्षेत्र में हल्की गिरावट दर्ज की गयी। ” वहीं एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में तेजी रही जबकि सियोल गिरावट लेकर बंद हुआ। यूरोप के बाजार ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार तेजी पर बंद हुए। वहीं पिछले कारोबारी सत्र में बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। इससे पहले आज सुबहा बाजार की अच्छी शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 359.20 अंकों की बढ़त के साथ 76,978.53 पर खुला। वहीं निफ्टी 50 87.20 अंकों की तेजी के साथ 23,290.40 के स्तर पर दिन के कारोबार की शुरुआत की। गिरजा/ईएमएस 20 जनवरी 2025