(सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)l जिले में फर्जी रजिस्ट्री और जमीन के नाम पर धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। इन मामलों में आवेदकों ने पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पहले मामले में बांसखेड़ी निवासी कृष्णा बाई पत्नी देवेन्द्र जाटव ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें जमीन खरीदने के नाम पर धोखा दिया गया। कृष्णा बाई के अनुसार उन्होंने अपने मकान निर्माण के लिए भूमि खरीदने की योजना बनाई। इस दौरान भगवती प्रसाद नामक व्यक्ति ने उन्हें जयपाल धाकड़ नामक व्यक्ति से जमीन खरीदने का सुझाव दिया। कृष्णा बाई ने 11 सितंबर 2023 को जयपाल धाकड़ से सर्वे क्रमांक 4/3 एस की 0.8710 हेक्टेयर जमीन का एक तिहाई हिस्सा खरीदने का अनुबंध किया। इस अनुबंध के तहत 3.5 लाख रुपये की राशि तय हुई, जिसमें से 70,000 रुपये का भुगतान किया गया। इसके बाद, जयपाल ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। फिर 12 अक्टूबर 2023 को कृष्णा बाई ने दोबारा एग्रीमेंट कराया और इस बार भी 70,000 रुपये दिए। बाद में पता चला कि जयपाल धाकड़ ने वही जमीन पहले ही शिवराज सिंह रघुवंशी को बेचकर उसकी रजिस्ट्री कर दी थी। जब कृष्णा बाई और उनके पति ने जयपाल और भगवती प्रसाद से इस बारे में बात की, तो उन्होंने रजिस्ट्री कराने से साफ मना कर दिया। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी जयपाल धाकड़ और भगवती प्रसाद के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे मामले में सकतपुर निवासी रामगोपाल साहू ने भी कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके साथ जमीन बेचने के नाम पर षड्यंत्रपूर्वक धोखाधड़ी की गई। रामगोपाल ने 3 मई 2024 को सुरेश जाटव, राजू कदम, और महेंद्र कुशवाह से सर्वे क्रमांक 189/8 मिन की जमीन खरीदी। यह जमीन 6.85 लाख रुपये में तय हुई और विक्रय पत्र के माध्यम से रजिस्ट्री की गई। इस विक्रय के दौरान धनराशि गवाहों के समक्ष दी गई। हालांकि, आरोप है कि सुरेश जाटव और अन्य ने षड्यंत्र रचते हुए, उसी जमीन को दुर्जेंद्र कुशवाह को 16 और 17 मई 2024 को कूट रचना के माध्यम से फिर से बेच दिया। रामगोपाल को इस धोखाधड़ी की जानकारी बाद में मिली, जब जमीन पर अधिकार का विवाद उत्पन्न हुआ। मामले में पुलिस ने सुरेश जाटव, राजू कदम, महेंद्र कुशवाह और दुर्जेंद्र कुशवाह के खिलाफ भी धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।