क्षेत्रीय
20-Jan-2025


(सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)l जिले के मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र में जगन्नाथ पुरी यात्रा के नाम पर ट्रैवल एजेंट द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आवेदक गोविंद अग्रवाल, निवासी सदर बाजार मधुसूदनगढ़, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि एजेंट ने उनसे 1,56,950 रुपये की ठगी की। गोविंद अग्रवाल, जो इलेक्ट्रिकल्स दुकान संचालित करते हैं, ने अपनी पत्नी अंकिता अग्रवाल और बच्चों के साथ इंदौर से जगन्नाथपुरी की यात्रा के लिए बुरहान उद्दीन से संपर्क किया। बुरहान, जो खुद को बुरहान उद्दीन टूर एंड ट्रेवल्स का संचालक बताता है, ने यात्रा का पैकेज 1,56,950 रुपये में तय किया। गोविंद ने 10 फरवरी 2024 को बुरहान के बैंक खाते में 1 लाख रुपये और फिर 13 मार्च 2024 को 56,950 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। बुरहान ने राशि प्राप्त होने के बाद भी गोविंद और उनके परिवार को यात्रा पर नहीं भेजा और न ही पैसे वापस लौटाए। शिकायतकर्ता के अनुसार, उन्होंने कई बार पैसे वापस मांगने की कोशिश की, लेकिन बुरहान ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस कार्रवाई गोविंद अग्रवाल अपनी पत्नी अंकिता अग्रवाल के साथ 19 जनवरी 2025 को मधुसूदनगढ़ थाने पहुंचकर शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के साथ गोविंद ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की बैंक स्टेटमेंट भी प्रस्तुत की है, जिसमें उन्होंने बुरहान के बैंक ऑफ इंडिया खाते में किए गए भुगतान के सबूत दिए हैं। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपी बुरहान उद्दीन की तलाश की जा रही है। गोविंद अग्रवाल ने कहा, हमने पूरे परिवार के साथ यात्रा की योजना बनाई थी, लेकिन बुरहान उद्दीन ने हमें धोखा दिया। न तो उसने हमें यात्रा पर भेजा और न ही पैसे लौटाए। हमने उसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने टालमटोल करना शुरू कर दिया।