राज्य
20-Jan-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) सोशल साइट्स के बेड इफेक्ट के चलते चंद लाइक कमेंट की चाह में ये युवा किसी भी तरह के खतरे से खेलने को तत्पर रहते हैं हालांकि इस तरह के ख़तरों के चलते इनमें से कई मौत के आगोश में समा अपने लाइक कमेंट का द एंड कर खबरों की सुर्खियां बन जाते हैं फिर भी बाकी युवा इनसे कोई सीख नहीं लेते और कुछ न कुछ ऐसी बेहूदगी भरी हरकत कर देते हैं। हालांकि उनके ऐसे विडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन भी उन पर कार्रवाई करता है पर वह पर्याप्त नहीं होती है। ऐसे ही सिरफिरे युवाओं का एक विडियो अब सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे एक चलती एसयूवी थार से जंप लगा रहे हैं। सोशल साइट्स इंस्टाग्राम पर दीपक राठौड़ और नित्य जागीरदार नाम के अकाउंट से कॉलेब्रेशन में एक वीडियो रील अपलोड हुआ है। विडियो में देखा जा सकता है कि तेज दौड़ रही एसयूवी थार क्रमांक MP 09 OQ 4214 के बोनट पर पैर रख टाप पर तीन युवक जो स्टूडेंट्स लग रहे, बैठे है। अचानक थार चालक स्टीरिंग व्हील को कंपन करता है जिसके कारण तीनों नीचे जंप लगाते हुए गिर जाते है और फिर एक एक करके खड़े हो जाते हैं वहीं थार चालक ब्रेक लगा गाड़ी रोक देता है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक स्कूल की फ्रेशर्स पार्टी में जाने से पहले बनाया गया था जिस पर अभी तक लाखों व्यूज़ और हजारों कमेंट्स आ चुके है। शायद अब इस पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएं। आनन्द पुरोहित/ 20 जनवरी 2025