क्षेत्रीय
20-Jan-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। रायपुर के भाठागांव क्षेत्र में एक मकान का सौदा करने के बाद प्रॉपर्टी डीलर ने रजिस्ट्री नहीं कराई, जबकि उसने 11 लाख रुपए एडवांस ले चुका था। आरोप है कि डीलर ने कई महीनों तक गुमराह किया और दो चेक दिए, जो बाद में बाउंस हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए ठगी का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, पारागांव निवासी नूतन खंपरिया की मुलाकात खेमराज प्रधान नामक प्रॉपर्टी डीलर से 2023 में हुई थी। खेमराज ने उन्हें भाठागांव में स्थित एक मकान दिखाया, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए थी। नूतन खंपरिया ने आरोपी को 11 लाख रुपए एडवांस दे दिए। इसके बाद आरोपी ने दो साल तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और आखिरकार दो चेक दिए, जो खाते में पैसे न होने के कारण बाउंस हो गए। आरोपी अब मोबाइल बंद कर फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)20 जनवरी 2025