क्षेत्रीय
20-Jan-2025
...


दुर्ग(ईएमएस)। जिले के सुपेला थाना क्षेत्र में एक युवक ने डांस के दौरान उसे धक्का देने के बाद दूसरे युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने गुस्से में आकर कटर से युवक का गला रेत दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी को कुछ घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है। भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी के अनुसार, यह घटना रात की है, जब आरोपी टकला उर्फ संतोष प्रसाद (20) और पीड़ित संजू उर्फ शशिकांत दोनों एक बारात में शामिल थे। बारात में सभी लोग नाच रहे थे, और इसी दौरान संजू ने नशे में टकला को धक्का दे दिया। इससे गुस्साए टकला और संजू के बीच बहस शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर टकला ने अपनी जेब से कटर निकाला और संजू के गले, चेहरे और कान के नीचे 3-4 वार कर दिए। हमले में संजू गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। जब विवाद को शांत कराने के लिए चंद्रकार वहां पहुंचे, तो टकला ने उन पर भी कटर से हमला कर दिया, जिससे चंद्रकार का अंगूठा कट गया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने 112 को फोन किया और एंबुलेंस से घायल को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेजा, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सुपेला पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी की घेराबंदी की और उसे कुछ घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)20 जनवरी 2025