दुर्ग(ईएमएस)। पुलिस ने बिटक्वाइन ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी करने के मामले में नागपुर में पदस्थ एक सेंट्रल जीएसटी ऑफिसर के बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दुर्ग निवासी और बीआईटी कॉलेज दुर्ग की अपनी सीनियर से 36 लाख रुपए की ठगी की है। स्मृति नगर जुनवानी निवासी वैष्णवी नायर ने सुपेला थाने में 16 अगस्त 2024 को इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। वैष्णवी ने भास्कर को बताया कि वह साल 2016 में बीआईटी दुर्ग में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। उसी दौरान उसकी मुलाकात तनमय विनोद कोहड़ (28 वर्ष), निवासी न्यू वसुंधरा सोसायटी बेल तरोरी रोड नागपुर से हुई। वैष्णवी ने बताया कि इंजीनियरिंग के बाद वह पुणे में एक आईटी कंपनी में जॉब करने लगी। 2019 में तनमय का फोन आया और उसने कहा कि वह इंजीनियरिंग पूरी कर चुका है और डिग्री लेने आया है। इसी दौरान तनमय ने वैष्णवी से कहा कि उसके ऑफिस में कोई जॉब है क्या। इसी बातचीत में तनमय ने वैष्णवी को बिटक्वाइन ऑनलाइन ट्रेडिंग के बारे में बताया, जिसमें अच्छा रिटर्न मिलता है। उसने वैष्णवी से लगातार फोन पर संपर्क करते हुए 7800 रुपए लेकर उसमें इनवेस्ट करने को कहा। कुछ दिन बाद वैष्णवी को रिटर्न के रूप में 6500 रुपए का प्रॉफिट मिला, जिसके बाद वह तनमय की बातों में आ गई और उसे विश्वास हो गया। अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी तनमय विनोद कोहड़ को गिरफ्तार कर लिया है और ठगी की राशि के बारे में जांच जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)20 जनवरी 2025