व्यापार
20-Jan-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। ऑटो एक्सपो में अपनी पहली बैटरी इलेक्ट्रिक कार ईवितारा का मारुति सुजुकी इंडिया ने भव्य अनावरण किया। इस कार को कंपनी ने अपने वैश्विक रणनीतिक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में पेश किया है। इस कार का निर्माण भारत में किया जाएगा और इसे यूरोप, जापान समेत 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा। सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के प्रेसिडेंट तोशीहिरो सुजुकी ने इसे भारत के लिए गेम-चेंजर बताते हुए कहा कि भारत इस मॉडल का ग्लोबल प्रोडक्शन हब बनेगा। उन्होंने बताया कि उत्पादन मारुति सुजुकी के गुजरात प्लांट में शुरू होगा। ईवितारा दो बैटरी विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी, 49केडब्ल्यूएच और 61केडब्ल्यूएच, जो एक बार चार्ज होने पर लगभग 500 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। कार के इंटीरियर में प्रीमियम डुअल-टोन थीम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सॉफ्ट-टच अपहोल्स्ट्री, टचस्क्रीन डिस्प्ले, फ्री-स्टैंडिंग इंस्ट्रूमेंट पैनल और सेंट्रल कंसोल पर फिजिकल बटन दिए गए हैं। अन्य फीचर्स में फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रोटरी गियर नॉब, 360-डिग्री कैमरा और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी शामिल हैं। कंपनी ने ईवी चार्जिंग के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का भी वादा किया है। इसके लिए होम चार्जिंग समाधान और फास्ट चार्जिंग नेटवर्क विकसित किए जा रहे हैं। मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव पार्थो बनर्जी ने कहा कि ईवितारा के साथ एक विश्वसनीय ईवी इकोसिस्टम प्रदान करना कंपनी का लक्ष्य है। इस पहल से इलेक्ट्रिक वाहनों को सुलभ और आकर्षक बनाने की कोशिश की जा रही है। सुदामा/ईएमएस 20 जनवरी 2025