राज्य
20-Jan-2025
...


कोंडागांव(ईएमएस)। जिले में नेशनल हाइवे 30 पर आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कूली बच्चों और शिक्षकों से भरी बस की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मोहलामानपुर स्थित मिडिल स्कूल केवंट टोला के शिक्षक और छात्र तीर्थगढ़, चित्रकूट, दंतेवाड़ा और बारसूर भ्रमण के लिए गए थे। लौटते समय ग्राम चिकलपुटी के नया बस स्टैंड के सामने उनकी बस की एक ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला। हादसे में बस चालक और एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में 12 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां 4 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल किया गया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तेज गति और लापरवाही के चलते यह दुर्घटना हुई। सत्यप्रकाश(ईएमएस)20 जनवरी 2025