रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा ने एक मासूम की जान ले ली। 7 वर्षीय पुष्कर, अपने पिता धनेश साहू के साथ रविवार शाम गार्डन जाने के लिए निकला था, जब यह दुखद हादसा हुआ। टिकरापारा क्षेत्र के राधाकृष्ण मंदिर के पास अचानक एक चाइनीज मांझा उड़ता हुआ आया और पुष्कर के गले में फंस गया। घटना के बाद पुष्कर चिल्लाने लगा, और उसके पिता ने देखा कि उसके गले से तेजी से खून बह रहा था। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसे तत्काल अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुष्कर के पिता धनेश साहू ने इस हादसे के लिए पुलिस और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझा शहर में खुलेआम बिक रहा है। उन्होंने प्रशासन से यह सवाल उठाया कि आखिर क्यों इस खतरनाक सामग्री की बिक्री पर रोक नहीं लगाई जा सकी। चाइनीज मांझे से गला कटने की राजधानी में यह तीसरी बड़ी घटना है। इसके पहले देवेंद्रनगर क्षेत्र में एक महिला वकील और बूढ़ापारा में एक युवक भी इस खतरनाक मांझे की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। वकील पूर्णशा कौशिक, जो डीडी नगर सेक्टर 4 की निवासी हैं, रविवार शाम चाइनीज मांझे से गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनका इलाज अभी जारी है। प्रतिबंधित होने के बावजूद चाइनीज मांझे का कारोबार शहर में धड़ल्ले से जारी है। पतंगबाज भी इससे परहेज नहीं कर रहे हैं, जिससे लगातार लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने पहले भी इस मांझे की बिक्री पर सख्ती के निर्देश दिए थे, लेकिन इन पर अमल नहीं हो रहा है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)20 जनवरी 2025