राष्ट्रीय
20-Jan-2025
...


नई दिल्ली(ईएमएस)। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के सराय काले खां स्टेशन का निर्माण और ट्रैक बिछाने का काम तेजी से किया जा रहा है। स्‍टेशन के जून तक तैयार होने की संभावना है। यह स्टेशन तीन आरआरटीएस कॉरिडोर यानी दिल्ली-पानीपत, दिल्ली-एसएनबी-अलवर और दिल्ली-मेरठ का संगम बिंदु होगा। इस इंटरऑपरेबिलिटी से यात्रियों को अलग-अलग कॉरिडोर के बीच ट्रेन बदले बिना यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 82 किलोमीटर में से 55 किलोमीटर का हिस्सा पहले ही चालू हो चुका है। 5 जनवरी को साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक 13 किलोमीटर का नया खंड शुरू किया गया। पूरा कॉरिडोर जून 2025 तक चालू होने की उम्मीद है। सराय काले खां स्टेशन को रणनीतिक रूप से चार प्रमुख परिवहन केंद्रों के पास विकसित किया जा रहा है। यह स्टेशन दिल्ली मेट्रो (पिंक लाइन), हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, वीर हकीकत राय आईएसबीटी और सिटी बस सेवाओं के करीब स्थित है, जिससे यात्रियों को निर्बाध मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी मिलेगी। स्टेशन के साथ एक स्काईवॉक का निर्माण किया जा रहा है जो निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और रिंग रोड को जोड़ेगा। यह स्काईवॉक आईएसबीटी, दिल्ली मेट्रो और सिटी बस स्टैंड से भी जुड़ेगा जिससे पैदल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि सराय काले खां स्टेशन का ढांचा लगभग तैयार हो चुका है और इसके बाहरी हिस्से और छत पर काम प्रगति पर है। न्यू अशोक नगर से सराय काले खां के बीच 14 किलोमीटर लंबे ट्रैक बिछाने का काम किया जा रहा है। सराय काले खां स्टेशन दिल्ली सेक्शन का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण स्टेशन होगा। यहां छह प्लेटफॉर्म और चार ट्रैक होंगे, जो नमो भारत ट्रेन की आवाजाही को सुगम बनाएंगे। स्टेशन पर यात्रियों के लिए समर्पित पार्किंग सुविधा, पिक-एंड-ड्रॉप ज़ोन और प्रवेश-निकास संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। वीरेंद्र/ईएमएस 20 जनवरी 2025