राष्ट्रीय
20-Jan-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ 2025 का जश्न गूगल ने अपनी सर्च स्क्रीन पर गुलाब की पंखुड़ियों के खूबसूरत एनिमेशन के साथ मनाया। गूगल पर कुंभ, महाकुंभ, कुंभ मेला जैसे शब्दों को सर्च करें तो कंप्यूटर स्क्रीन पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्चुअल वर्षा का अनोखा दृश्य दिखाई देता है। यह फीचर उपयोगकर्ताओं को ईमेल, फेसबुक, एक्स (पूर्व में ट्विटर), और व्हाट्सएप के जरिए इस एनिमेशन को शेयर करने या दोबारा चलाने की सुविधा भी देता है। महाकुंभ के आयोजन ने दुनिया भर में भारतीय संस्कृति और परंपरा की गहरी छाप छोड़ी है। महाकुंभ के आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक संदेश में कहा गया, गूगल सर्च इंजन प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के शुभारंभ का अनोखे ढंग से जश्न मना रहा है। महाकुंभ सर्च करने पर गूगल स्क्रीन पर पंखुड़ियों की वर्षा करेगा। यह विशेष फीचर महाकुंभ की आध्यात्मिकता और महत्व को दुनिया भर में उजागर करने का प्रयास है। गूगल पर महाकुंभ से जुड़ी जानकारी जैसे इतिहास, महत्व, आयोजन तिथियां, और अमृत स्नान की तारीखें खोजने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गूगल के आंकड़ों के मुताबिक, कतर, यूएई, बहरीन, सऊदी अरब, ओमान, कुवैत, ईरान, जॉर्डन, बांग्लादेश, मालदीव, अफगानिस्तान और पाकिस्तान जैसे देशों के लोग भी महाकुंभ के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। महाकुंभ, जिसे दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागमों में से एक माना जाता है, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के पवित्र तट पर आयोजित हो रहा है। यह मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ और 26 फरवरी तक चलेगा। लाखों श्रद्धालु मोक्ष की कामना में संगम में पवित्र स्नान करने आते हैं। आयोजन के पहले दो दिनों में ही लगभग 5 करोड़ श्रद्धालु आए, और उत्तर प्रदेश सरकार को इस पूरे आयोजन के दौरान 40-45 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। सुदामा/ईएमएस 21 जनवरी 2025