मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड सुपर स्टार अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी ने अपनी पहली फिल्म आज़ाद से अभिनय की शुरुआत की है। इसे आरएसवीपी और गॉय इन द स्काय पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज हुई। इससे पहले मुंबई में एक भव्य स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की। इस इवेंट में तमन्ना भाटिया भी मौजूद थीं, जिन्होंने फिल्म और इसके गाने उई अम्मा की जमकर तारीफ की। उन्होंने स्क्रीनिंग के दौरान पेपराजी के लिए पोज़ दिया और अपनी टी-शर्ट के जरिए गाने का समर्थन किया। सफेद टी-शर्ट पर फिल्म के हिट डांस नंबर उई अम्मा का नाम लिखा था, जिसे अमित त्रिवेदी, अमिताभ भट्टाचार्य और मधुबंती बागची ने गाया है। यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और राशा के डांस मूव्स को काफी सराहना मिल रही है। तमन्ना भाटिया ने इस गाने की प्रशंसा करते हुए कहा, यह गाना सुपर है! उन्होंने अपने कैजुअल और स्टाइलिश लुक से भी सबका ध्यान खींचा। तमन्ना ने सफेद टी-शर्ट को डेनिम पैंट्स के साथ पेयर किया, जिसे उन्होंने हल्के मेकअप, खुले बाल, छोटी हूप बालियां, और सफेद पंप हील्स के साथ स्टाइल किया। इसके अलावा, तमन्ना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म के लिए अपना समर्थन जाहिर करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा। उन्होंने फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर और प्रज्ञा कपूर की तारीफ करते हुए कहा, क्या फिल्म है, और कितनी जेनूइन परफॉर्मेंस है! यह वह प्रकार की सिनेमाई अनुभव है जिसकी हमें जरूरत है। फिल्म आज़ाद की कहानी और परफॉर्मेंस को लेकर दर्शकों और समीक्षकों की प्रतिक्रियाओं का इंतजार किया जा रहा है। सुदामा/ईएमएस 20 जनवरी 2025