राज्य
19-Jan-2025
...


तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने की दी हिदायत पटना,(ईएमएस)। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने और गलत बयानबाजी न करने की हिदायत दी है। पटना में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से जो बातें निकल कर आ रही हैं, उनके मुताबिक तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि फांकेबाजी नहीं चलेगी, जिन्हें टिकट नहीं मिलेगा, उनको सरकार बनने पर एडजस्ट किया जाएगा। पार्टी में किसी तरह की अनुशासनहीनता और गलत बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में तेजस्वी ने राजद नेताओं को बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने और बूथ पर कम से कम दो एक्टिव सदस्य बनाने के निर्देश दिए। साथ ही हर बूथ पर कमेटी बनाने पर भी जोर दिया। राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी को सीएम बनाने का प्रस्ताव रखा गया। वहीं आरजेडी में अब राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जैसी पावर तेजस्वी यादव को मिल गई है। अब सिंबल से लेकर चुनावी उम्मीदवार तक आरजेडी में सबकुछ तेजस्वी की मर्जी से होगा। बैठक में लालू यादव ने सबसे पहले कहा कि तेजस्वी होई मुख्यमंत्री। आगे उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में खुद घूमूंगा। तेजस्वी को सीएम बनाऊंगा। बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों ने कई फैसले लिए हैं। बिहार के विकास और तरक्की के लिए हम लोग सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलेंगे। हमने 17 महीने में काम किया है उसको लेकर जनता के बीच जाएंगे। वहीं आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि आरजेडी ने अपने संविधान में बदलाव किया गया है। पार्टी के संविधान की धारा कहती है कि सारे बड़े फैसले राष्ट्रीय अध्यक्ष ले सकते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ही चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों को सिंबल जारी करेंगे, लेकिन बैठक में पार्टी संविधान की इस धारा में संशोधन कर दिया गया है। अब तेजस्वी यादव पार्टी के अहम फैसले ले सकेंगे। अब लालू यादव के साथ-साथ तेजस्वी यादव को भी बराबर अधिकार मिल गए हैं। दोनों में से कोई भी पार्टी का बड़ा फैसला ले सकेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एक अहम संविधान संशोधन हुआ। इसमें कहा गया है कि राजद में टूट होने पर पार्टी का नाम, चुनाव चिह्न और झंडा पर चुनाव आयोग का निर्णय मान्य नहीं होगा। लालू-तेजस्वी ही निर्णय लेंगे। शिव सेना और एनसीपी की टूट के डर को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। वहीं, पहले 21 जून को नए प्रदेश अध्यक्ष चुना जाएगा। फिर 5 जुलाई को अधिवेशन होगा, जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। सिराज/ईएमएस 19जनवरी25