ट्रेंडिंग
19-Jan-2025
...


मुंबई,(ईएमएस)। अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोपी को मुंबई पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में पेश किया और 14 दिन की रिमांड मांगी। कोर्ट ने सु नवाई के बाद आरोपी शहजाद को 05 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया। सैफ अली पर हमला करने के आरोप में ठाणे से गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिक पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। आरोपी को रविवार दोहपर खार पुलिस स्टेशन से बांद्रा कोर्ट ले जाया गया। पुलिस ने कोर्ट से आरोपी की 14 दिन की कस्टडी मांगी, लेकिन कोर्ट ने सुनवाई के बाद 05 दिनों के लिए मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद (30 वर्ष) को पुलिस कस्टडी में भेज दिया। पुलिस ने सैफ अली पर हमले के आरोप में ठाणे के हीरानंदानी इलाके में रहने वाले शहजाद को हिरासत में लिया है। इससे पहले रविवार सुबह डीसीपी जोन-9 दीक्षित गेदाम ने बताया था कि पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर अपनी कस्टडी में लेकर उससे पूछताछ करेगी। इससे मालूम चल सकेगा कि हमलावर का आखिर मकसद क्या था? इसके बाद दोपहर में पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया और 14 दिन की रिमांड मांगी थी। पुलिस की दलील थी कि आरोपी बांग्लादेशी है, ऐसे में यह जानना आवश्यक हो जाता है कि आखिर वह किस मकसद से सैफ अली के घर में घुसा और क्यों हमला किया? इस दलील पर बचाव पक्ष के वकील संदीप शेखाने का कहना था कि वह बांग्लादेशी नहीं बल्कि भारतीय ही है। इसके बाद कोर्ट ने आरोपी को 05 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। आरोपी ने किया जुर्म कबूल पुलिस सूत्रों का कहना है कि शुरुआती पूछताछ में ही आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी का कहना था कि उसे यही नहीं पता था कि वह जिस घर में घुस रहा है वह अभिनेता सैफ अली का घर है। सैफ अली लीलावती में भर्ती अभिनेता सैफ अली खान हमले में बुरी तरह जख्मी हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए फौरन ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीठ के पीछे हुए गहरे घाव के कारण चिकित्सकों ने उन्हें बैडरेस्ट पर रखा हुआ है। फिलहाल सैफ अली स्वास्थ्य लाभ के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। हिदायत/ईएमएस 19जनवरी25