क्षेत्रीय
18-Jan-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) । महाराज बाड़े पर स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई जा रही मल्टीलेवल कर पार्किंग की खुदाई के दौरान निकले पानी की निकासी का कार्य तेज गति से पीएचई विभाग द्वारा किया जा रहा है। महाराज बाड़े पर पानी की निकासी के लिए आज शनिवार को निगमायुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देश पर सहायक यंत्री प्रवीण दीक्षित एवं लल्लन सेंगर ने महाराज बाड़े पर निरीक्षण किया तथा पानी निकासी के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं देखी। इसके साथ ही नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति भी की है। महाराज बाड़े पर एकत्रित हुए पानी की निकासी के लिए नगर निगम द्वारा भारी मशीनरी का उपयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने महाराज बाड़ा पर जल निकासी के लिए श्याम सिंह तोमर एवं अजय यादव की ड्यूटी लगाई है। यह कर्मचारी सुबह 6:00 से रात्रि 8:00 बजे तक जल निकासी का कार्य सुनिश्चित करेंगे।