क्षेत्रीय
18-Jan-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) । अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत वार्ड 61 से 66 एवं शहर के कुछ वार्डो में पेयजल सप्लाई के लिए शासन से ग्वालियर नगर निगम को 380 करोड़ रुपए मंजूर किए गए। पेयजल सप्लाई के लिए रमऊआ बांध पर नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा साथ ही तिगरा, मोतीझील, और जलालपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की कैपेसिटी बढ़ाई जाएगी। साथ ही 5 करोड़ रुपए से वीरपुर बांध का सौंदर्यीकरण कार्य भी होगा। कार्यपालन यांत्रिक संजीव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव के विशेष प्रयास से नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्र के 6 वार्ड एवं शहर के कुछ वार्डों में पेयजल सप्लाई के लिए नगर निगम को अमृत 2.0 योजना के तहत तकनीकी स्वीकृति मिल गई है। इस स्वीकृति के बाद नगर निगम 380 करोड रुपए की लागत से ग्रामीण क्षेत्र के वार्डों में पेयजल सप्लाई के लिए पाइपलाइन बिछाएगा। साथ ही रमऊआ पर नवीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा इसके साथ ही मोतीझील तिगरा और जलालपुर स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता को बढ़ाया जाएगा।